
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के लिए मैचों के हिसाब से बेस प्राइस को बढ़ा दिया है। बीसीसीआई नए जर्सी स्पांसर की खोज में है, जिसके लिए नए मानक और आधार मूल्य तय किए हैं, जो ड्रीम11 से करीब 10 फीसदी तक प्रति मैच के हिसाब से ज्यादा हैं। नए जर्सी स्पांसर से बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज के प्रति मैच के लिए कम से कम साढ़े तीन करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि आईसीसी और एसीसी इवेंट्स के लिए नई कंपनी कम से कम 1.5 करोड़ रुपए प्रति मैच के हिसाब से देगी। ड्रीम11 से बीसीसीआई को 3.17 करोड़ रुपए द्विपक्षीय मैचों के लिए और 1.12 करोड़ रुपए मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैचों के लिए मिलते थे। इस तरह नए बेस प्राइस में द्विपक्षीय मैचों के लिए 10 फीसदी और मल्टीनेशन इवेंट्स के लिए करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।