आज समाचार

भारत के इस गांव में 37 साल से नहीं हुई कोई FIR, लोग ऐसे सुझलाते हैं अपने मसले

आजकल छोटी से छोटी बात पर FIR दर्ज होना आम बात है। चाहे कोई जमीनी विवाद हो, लड़ाई झगड़ा या घरेलू कलह अक्सर लोग ऐसे मामलों में थाने पहुंचकर FIR करवा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी क्राइम का गढ़ माने जाने वाले यूपी में एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 37 सालों से कोई भी मामला थाने तक नहीं पहुंचा। इस गांव के लोग हर लड़ाई-झगड़े और मतभेद का हल आपसी बातचीत में ही निपटा लेते हैं। यहां के लोग मानते हैं कि पुलिस या कोर्ट-कचहरी में जाने से परिवार और समाज टूटते हैं, जबकि आपसी तालमेल और समझौते से न केवल विवाद सुलझते हैं बल्कि रिश्तों में भी मजबूती आती है। हम बात कर रहे हैं यूपी के शाहजहांपुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के तहत आते गांव नियामतपुर की। इस गांव के लोग शांति और भाईचारे की मिशाल हैं। इस गांव को कोई भी मतभेद पिछले 37 सालों से थाने तक नहीं पहुंचा।

जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी 1400 के करीब है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साल 1988 से अब तक किसी भी मामले की शिकायत थाने तक नहीं पहुंची। गांव में जो भई मतबेद या विवाद होता है, वह गांव के बुजुर्गों और पंचायत के सदस्यों के बीच बैठकों में सुलझा लिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव के प्रधान बताते हैं कि यह परंपरा हमारे पिता ने शुरू की थी। साल 1988 में जब वे प्रधान बने तो उन्होंने सभी विवादों को आपसी समझौते से सुलझाने की व्यवस्था शुरू की और तब से आज तक किसी भी मामले में पुलिस की दखलअंदाजी नहीं हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button