हरिद्वार जा रही बस हादसे का शिकार, चालक समेत दो लोगों की मौत, 12 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 घायलों हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि विश्वनाथ सेवा की एक बस आज सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा रही थी। बस में लगभग 22 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गयी। जिसमें सभी यात्री बस के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बस से निकाल कर, घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल हैं। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी, चंबा दिलबर नेगी के नेतृत्व में घायलों को रेस्क्यू कर, अस्पताल भेजा गया है।