क्या भारत में वापसी करेगा TikTok? केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि TikTok भारत में वापसी कर रहा है। इन चर्चाओं के बीच अब केंद्र सरकार ने पुष्टि कर दी है कि TikTok की भारत में वापसी नहीं हो रही है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि TikTok पर बैन हटाने पर फिलहाल सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार कोई चर्चा नहीं कर रही है। अभी तक किसी भी ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है कि TikTok की मूल कंपनी ByteDance वापसी की तैयारी कर रही है।
बता दें कि पिछले महीने Airtel और Vodafone समेत कुछ ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर TikTok की वेबसाइट कुछ समय के लिए भारत में उपलब्ध हुई थी, जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि अब भारत में इसकी वापसी हो सकती है। इस छोटी सी गड़बड़ी से सोशल मीडिया पर तरह-तरह अफवाहें आनी शुरू हो गईं, लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।