आज समाचार
भारत-इटली में द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर, PM मोदी की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर हुई बात

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बातचीत की। बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही उन्होंने यूकेेन संकट का शीघ्र समाधान निकालने में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों के बीच रिश्ते और आतंकवाद रोकने जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत-इटली के सहयोग की समीक्षा की और इसे बेहतरीन बताया। दोनों नेताओं ने 2025-29 के संयुक्त योजना के तहत इस साझेदारी को और मजबूत बनाने का वादा किया। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।
दोनों नेता यूक्रेन में चल रहे संघर्ष का जल्द और शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले में भारत का पूरा समर्थन देने की बात दोहराई। इस बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने में साझा रुचि दिखाई।