आज समाचार
चिट्टा केस में चार और तस्कर दबोचे, अमृतसर पुलिस ने 12 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन कब्जे में ली

अमृतसर
8.1 किलो ग्राम हेरोइन केस में तुरंत कार्रवाई करते हुए कमिशनरेट पुलिस अमृतसर ने चार और नशा तस्करों को गिरफ्तार करके 12 किलो ग्राम हेरोइन, 30 बोर पिस्तौल सहित एक मैगजीन बरामद की है। इस मामले में जब्त की गई कुल हेरोइन की मात्रा 20.1 किलो ग्राम तक पहुंच गई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरभेज सिंह और उसका पुत्र गुरदित्त सिंह दोनों निवासी ग्राम नारला, तरनतारन व मलकीत सिंह निवासी ग्राम डाल, तरनतारन और गुरजीत सिंह निवासी ग्राम कोटली साका्र, अजनाला, अमृतसर के रूप में हुई है।
यह सफलता पंजाब पुलिस द्वारा कुख्यात नशा तस्कर सोनी सिंह उर्फ सोनी को उसके चार साथियों गुरसेवक सिंह, विशालदीप सिंह उर्फ गोला, गुरप्रीत सिंह और अरशदीप सिंह सहित गिरफ्तार करके हेरोइन तस्करी कार्टेल का पर्दाफाश करने के उपरांत हासिल हुई थी। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से पहले भी 8.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ताजा गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्रों में सीमा पार से चल रहे कार्टेल का एक और मजबूत गठजोड़ उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी दोषी एक-दूसरे से और पाकिस्तान स्थित तस्करों से संपर्क करने के लिए व्हॉट्सएप का उपयोग कर रहे थे। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में आगे-पीछे संबंध स्थापित करने के लिए अन्य जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना है।