किसके हाथ जाएगी नेपाल की बागडोर? राष्ट्रपति, Gen-Z और सेना के बीच हुई चर्चा

काठमांडू। नेपाल में शासन की कमान संभालने के सवाल पर सेना की मध्यस्थता से राष्ट्रपति रामचंद्र पौडैल और जेन-जेड के प्रतिनिधियों के बीच गुरुवार को गहन मंत्रणा हुई। कांतिपुर समाचार पत्र ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि देश में अंतरिम सरकार के गठन के मसले पर नेपाली सेना के सहयोग से जेन-जेड आंदोलनकारियों और पौडेल के बीच विचार विमर्श हुआ। इस बातचीत में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशील कार्की को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त करने पर भी चर्चा हुई।
जस्टिस कार्की के निकटस्थ सूत्रों ने बताया कि वह कोई भी कदम उठाने से पहले सेना से और उसके बाद राष्ट्रपति पौडेल से देश की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिग्डेल के साथ चल रही इस वार्ता में कुछ हल अवश्य निकल का आएगा। उल्लेखनीय है कि काठमांडू मेयर बालेंद्र शाह ने कल अपने एक्स हैंडल पर जस्टिस कार्की को समर्थन देने की बात कही थी। इसके बाद से पूर्व मुख्य न्यायाधीश को लेकर सहमति के स्वर तेज हो गए, लेकिन उनके नाम पर पूर्ण सहमति नहीं बनी है।