मां के भक्तों के लिए खुशखबरी, संडे से फिर शुरू हो रही है वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री माता वैष्णों देवी की यात्रा 19 दिनों बाद 14 सितंबर से फिर से शुरू होगी। तीर्थ बोर्ड के अधिकारियों ने इस संबंध में सूचना देते हुए कहा कि खराब मौसम और तीर्थ स्थल तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत के कारण अस्थाई तौर पर रोकी गयी पवित्र स्थल तक की यात्रा अब 14 सितंबर से दोबारा शुरू होगी। यह मौसम के हालात पर भी निर्भर करेगा।
अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि वे वैध पहचान पत्र को साथ रखें और नियत रास्ते पर ही चलें तथा मौजूद कर्मियों से सहयोग करें। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पारदर्शिता और यात्रियों की स्थिति का पता लगाने के लिए आरएफआईडी-आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य रहेगी। श्रद्धालु तीर्थ स्थल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी, विभिन्न बुकिंग सेवाओं, आवश्यक हेल्पलाइन आदि के बारे में जान सकते हैं। बोर्ड ने यात्रा स्थगन के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए यात्रियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यात्रा का पुन: शुरू होना हमारी सामूहिक विश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बोर्ड इस पवित्र तीर्थ यात्रा की पवित्रता, सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। इनमें अधिकतर तीर्थयात्री थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय तीन-सदस्यीय समिति का गठन कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर जल शक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव शालीन काबरा की अध्यक्षता में गठित इस समिति में जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक बी.एस. टूटी शामिल हैं। यह समिति उपराज्यपाल को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। श्री सिन्हा श्रीमाता वैष्णों देवी तीर्थ स्थल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।