आज समाचार

घर-घर से कचरा उठाएंगी 25 गाडिय़ां, मोहाली नगर निगम के मेयर ने शुरू किया अभियान, लोगों को मिलेगी सुविधा

मोहाली

मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने रविवार को अपने वार्ड नंबर-10 जहां से वे स्वयं नगर निगम पार्षद चुने जाने के बाद मेयर बने से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके घर-घर कचरा इक_ा करने वालों को देने के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया। इसके साथ ही, मोहाली नगर निगम के अपने वाहन द्वारा आज कचरा संग्रहण का कार्य भी शुरू किया गया। इस अवसर पर मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अपने वार्ड से इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की है और इसे पूरे मोहाली में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के ऐसे 180 वाहन घर-घर जाकर कचरा एकत्र करेंगे और जो लोग रेहड़ी पटरी वालों के माध्यम से घरों से कचरा एकत्रित करते थे, उन्हें इस कार्य में लगाया जाएगा ताकि उनका रोजगार भी बच सके।

उन्होंने बताया कि नगर निगम की पिछली बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया था और अब यह काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहाली में सबसे बड़ी समस्या यह है कि मोहाली में प्रतिदिन 100 से 150 टन कचरा या तो उत्पन्न होता है या बाहर से आता है। उन्होंने कहा कि जब यह कचरा बिना पृथक्करण के आरएमसी प्वाइंट्स पर जाता है, तो पृथक्करण में तीन से चार दिन लग जाते हैं, जिससे गीला कचरा सडऩे लगता है और उसमें से दुर्गंध नहीं आती। उन्होंने कहा कि इससे न केवल यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है, बल्कि बीमारियां फैलने का भी खतरा रहता है। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि वहीं दूसरी ओर यदि हम घर से ही कचरे को अलग-अलग कर लें, तो आरएमसी प्वाइंट पर दोबारा पृथक्करण की आवश्यकता नहीं पड़ती और गीला कचरा अलग करके सूखा कचरा अलग कर दिया जाता है, जिससे कचरा भी प्रतिदिन एकत्रित हो जाता है और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button