अमरीका में बंद नहीं होगा टिकटॉक, चीन के साथ हुई व्यापार वार्ता के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमरीका में करीब 11 से 17 करोड़ यूजर्स चीन की टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस पर यूजर का डेटा चीनी सरकार के पास भेजने का आरोप लंबे समय से लगते आ रहा है। चीन की बाइटडांस कंपनी की मशहूर टिकटॉक ऐप पर अमरीका ने जनवरी 19, 2025 कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, अभी इस ऐप का संचालन अमरीका में जारी है। प्रतिबंध अभी तक लागू नहीं किया गया है। अमेरिकी सरकार के बीच बाइटडांस की अमरीकी हिस्सेदारी बेचने को लेकर बातचीत चल रही है। बताया गया कि अगर 17 सितंबर, 2025 तक यदि बिक्री पूरी नहीं होती, तो अमरीका में पूरी तरह से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
निश्ंिचत रहें, हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के डलास में भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की कथित तौर पर एक क्यूबाई अवैध विदेशी द्वारा की गई हत्या की निंदा की है। ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन की आव्रजन नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि संदिग्ध को देश में नहीं होना चाहिए था। उन्होंने हत्यारे पर कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाने का संकल्प लिया और अवैध अप्रवासी अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का वादा किया। शख्स की हत्या अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की निंदा की, जिसका टेक्सास में उसकी पत्नी और बेटे के सामने क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने सिर काट दिया था।