1,050 एकड़ जमीन अडानी को ‘गिफ्ट’, बिहार चुनाव से पहले भागलपुर पावर प्लांट को लेकर कांग्रेस का दावा

नई दिल्ली
कांग्रेस ने सोमवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने बिहार के भागलपुर में पावर प्लांट लगाने के नाम पर अडानी गु्रप को गिफ्ट में 1,050 एकड़ जमीन दे दी है। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में हार निश्चित देखकर ऐसा किया है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह आरोप लगाया है। उनका दावा है कि बीजेपी को लगता है कि वह चुनाव हार जाएगी, इसलिए इससे पहले उसने उद्योगपति गौतम अडानी को यह ‘गिफ्ट’ दी है।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में भागलपुर के पिरपैंती में ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए एक रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से 33 साल के लिए 10 लाख पेड़ और 1,050 एकड़ जमीन दी गई है। जब भी बीजेपी को लगता है कि वह चुनाव हारेगी, वह उससे पहले ही गौतम अडानी के हाथों में गिफ्ट दे देती है।
कांग्रेस का आरोप, बिहार के लोगों से डबल लूट
पीएम मोदी की ओर से अडानी को 1,050 एकड़ जमीन देने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह 21,400 करोड़ रुपए के बजट वाला 2,400 मेगावाट प्रोजेक्ट है। इसकी घोषणा भी बजट में की गई थी, लेकिन उस समय सरकार ने कहा था कि वह खुद से प्लांट लगाएगी, लेकिन बाद में सरकार पीछे हट गई और इसे गौतम अडानी को सौंप दिया। खेड़ा ने इसे ‘डबल लूट’ बताते हुए आरोप लगाया कि बिहार की जमीन पर राज्य के पैसों से प्लांट बनेगा, उसके कोयले से बिजली पैदा होगी और बिहार के लोगों को छह रुपए प्रति यूनिट बेची जाएगी।
राहुल की मुहिम को आगे बढ़ाएगी यूथ कांग्रेस
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार की मुहिम को यूथ कांग्रेस आगे बढ़ाएगी। प्रदेश में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर पहुंच कर मतदाता सूची का परीक्षण करेंगे और मतदाता सूची की गड़बडिय़ों को साक्ष्य के साथ प्रदेश मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे।