पुलिस ने पकड़े लुटेरे, सेखन माजरा गांव के घर में की थी लूट

मोहाली
जिला मोहाली पुलिस द्वारा बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के दौरान, सौरव जिंदल, पुलिस अधीक्षक जांच तलविंदर सिंहए पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, जतिंदर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जांच जिला एसएएस नगर, इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह प्रभारी सीआईए की देखरेख में टीम ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्होंने छह और सात की मध्यरात्रि को गांव सेखन माजरा में एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को तेजधार हथियारों से घायल कर दिया था। सौरव जिंदल ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर को कुलवंत सिंह निवासी गांव सेखन माजरा के बयानों के आधार पर मुकदमा थाना आईटी सिटी मोहाली में दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार छह सितंबर की मध्य रात्रि को वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था कि लगभग 1:15 बजे उसने अपने बेटे लखविंदर सिंह और उसकी पत्नी की चीखें सुनीं। उसके शेड का लाइट बल्ब बंद था, जब वह अपने बेटे के कमरे की तरफ जाने लगा तो उसे एक व्यक्ति ने पकड़ लिया, जिसके पास पिस्तौल और तेज हथियार थे।
एक व्यक्ति ने उससे कहा कि अगर शोर मचाया तो गोली मार दूंगा तो उसके बेटे ने उनको पकडऩे की कोशिश की तो उन लोगों ने उसके बेटे लखविंदर सिंह के सिर व बाजुओं पर दरांती से वार कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और बाजुओं की नसें कट गईं। उन्होंने उसके परिवार को घायल कर दिया था और घर में रखे सोने के गहने, नकदी आदि लूट लिए थे। चोटों के कारण उसका बेटा सात दिनों से चीमा अस्पताल फेज-4 मोहाली में दाखिल है। वहीं, मामले में नामजद चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।