आज समाचार
रॉयल इनफील्ड की 350CC तक की बाइक हुई सस्ती

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता रॉयल इनफील्ड ने वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में संशोधन के बाद अपनी छोटी मोटरसाइकिलों (350 सीसी क्षमता तक) के दाम घटाने और उससे अधिक क्षमता के वाहनों के मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, फैक्ट्री गेट पर 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों के मूल्य में 8.2 प्रतिशत की कटौती की गई है। वहीं, उससे ऊपर की क्षमता के दुपहिया के दाम 7.3 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं।
नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी जब जीएसटी में किए गए बदलाव लागू होंगे। उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने 03 सितंबर के अपने निर्णय में 350 सीसी तक के दुपहिया वाहनों पर कर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। इससे अधिक क्षमता के दुपहिया के लिए कर की दर 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दी गयी है।