आज समाचार
राहुल गांधी ने अमृतसर के बच्चे को गिफ्ट की साइकिल

अमृतसर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर के रहने वाले आठ साल के अमृतपाल सिंह को बुधवार को साइकिल गिफ्ट की है। हाल ही के पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी जब बाढ़ प्रभावित अमृतसर के घोनेवाल गांव पहुंचे थे, तो नन्हे अमृतपाल ने उन्हें रोते हुए बताया था कि बाढ़ में उसकी साइकिल टूट गई। राहुल ने तब बच्चे को चुप कराते हुए गोद में उठा लिया था और राहुल ने घर में बच्चे की टूटी हुई साइकिल भी देखी।
बुधवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के हाथ अमृतपाल के लिए नई साइकिल भेजी। साथ ही अमृतपाल और उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात भी की। वीडियो कॉल पर राहुल गांधी ने अमृतपाल से पूछा कि साइकिल अच्छी है बेटा। इस पर पिता ने उनका धन्यवाद किया।