पीएम मोदी को जन्मदिन पर मिले रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश, ट्रंप ने कहा हैप्पी बर्थडे, पुतिन ने भी दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 75वें जन्मदिन पर रिकॉर्डतोड़ बधाई संदेश प्राप्त हुए। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जहां रक्तदान के लिए लंबी लाइनें लगीं, तो वहीं सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ गई। भारत-अमरीका के बीच छिड़े टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजनीतिक कटुता खत्म हो गई।
अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव ने जन्मदिन की बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप पहले विश्व नेता थे, जिन्होंने मंगलवार रात फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी। ट्रंप ने मोदी को मंगलवार रात 10:53 बजे फोन कर विश किया। ट्रंप ने रात 11:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पीएम से बातचीत की जानकारी दी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भारत और रूस के बीच साझेदारी को मजबूत करने में उनके शानदार व्यक्तिगत योगदान की सराहना की। पुतिन ने कहा कि आपने (मोदी) शासन प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के जरिए अपने देशवासियों से उच्च सम्मान अर्जित किया और वैश्विक मंच पर खासा प्रभाव छोड़ा।