कल से मक्खन, घी, दूध और आइसक्रीम सहित अमूल के 700 उत्पाद होंगे सस्ते

मक्खन, घी, दूध और आइसक्रीम सहित अमूल के 700 से अधिक उत्पाद सोमवार से सस्ते हो जाएंगे। गौरतलब है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नयी दरें सोमवार से प्रभावी हो जाएंगी। सोमवार से 62 रुपए में मिलने वाला अमूल मक्खन 58 रुपए में मिलेगा। वहीं, 83 रुपए में मिलने वाला यूएचटी अमूल गोल्ड दूध अब 80 रुपए में मिलेगा। इसी तरह से 149 रुपए में मिलने वाला अमूल का 200 ग्राम घी अब 140 रुपए में मिलेगा। अमूल का 120 एमएल का बटरस्कॉच आइसक्रीम 35 रुपए की जगह 30 रुपए में मिलेगा।
कंपनी ने शनिवार को यहां जारी बयान में दामों में परिवर्तन की घोषणा करते हुए मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, चीज़, पनीर, चॉकलेट, उच्च प्रोटीन युक्त उत्पाद, बेकरी रेंज, फ्रोज़न डेयरी और पोटैटो स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट आधारित ड्रिंक सहित विभिन्न उत्पादों की सूची जारी की थी। कंपनी ने कहा था कि अमूल, 36 लाख किसानों द्वारा संचालित एक सहकारी संस्था होने के नाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने देश में पोषण को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के निरंतर कार्य मे एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।