आज समाचार
चीन में कोरोना की सच्चाई उजागर करने वाली पत्रकार को फिर जेल

चीन में कोरोना वायरस की सच्चाई दुनिया के सामने लाने वाली पत्रकार झांग झान को एक बार फिर चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 42 वर्षीय झांग ने 2020 में वुहान में फैले वायरस की तस्वीरें और वीडियो साझा किए थे। इससे चीन की छवि को नुकसान पहुंचा था। अब उन पर फिर से झगड़ा करने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया गया है। झांग झान को दिसंबर, 2020 में भी इसी आरोप में चार साल की सजा मिली थी। जेल में उनके साथ कठोर व्यवहार किया गया।