फिर पटरी पर लौटने लगा पंजाब, शिक्षा मंत्री बोले, समाजसेवी संस्थाओं-क्लबों-नौजवानों का बड़ा योगदान

श्रीआनंदपुर साहिब, नंगल
शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाओं, क्लबों, नौजवानों, पंचों, सरपंचों का जीवन को फिर से पटरी पर लाने में बड़ा योगदान है। श्री बैंस रविवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम साडा एमएलए साडे विच के तहत नंगल-2 आरवीआर स्थित सेवा सदन में जनता दरबार मौके लोगों की मुश्किलों व समस्याओं को हल करने के लिए पहुंचे थे। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बाढ़ के दौरान उनके हलके के 100 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। हर क्षेत्र, गांव का अपनी टीम के साथ दौरा किया है। जहां संपर्क टूटा हुआ था, वहां नाव और ट्रैक्टर के जरिए भी पहुंचे। हिमाचल से अधिक मात्रा में आए पानी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। फसलों की विशेष गिरदावरी हो रही है। मकानों, पशुधन और बाढ़ में हुए विभिन्न नुकसान के मुआवजे के लिए भी कार्रवाई शुरू की गई है।
तुरंत राहत के लिए उनकी टीमें, सहयोगी और समाजसेवी संगठनों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लोगों तक तुरंत आर्थिक मदद, राहत सामग्री पहुंचाई गई है। नौजवानों ने प्रभावित क्षेत्रों, इमारतों और धार्मिक स्थलों के कार्यों में पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि जब हमने इस क्षेत्र के प्रभावित हिस्सों का दौरा किया तो घरों का हुआ बड़ा नुकसान देखकर तुरंत प्रशासन को आंकड़े एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन तुरंत राहत देने के लिए हम घर की जरूरत का सामान, फर्नीचर, अन्य राहत सामग्री और आर्थिक मदद दे रहे हैं, ताकि जीवन की गाड़ी को फिर पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज जरूरतमंद परिवारों को फर्नीचर वितरित किया गया है।