मोहाली में 524.50 मीट्रिक टन धान खरीदा, उपायुक्त कोमल मित्तल ने किसान से सूखा धान लाने की अपील

मोहाली
उपायुक्त साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर कोमल मित्तल ने बताया कि 20 सितंबर तक जि़ले में मंडी बोर्ड द्वारा अधिसूचित 15 खरीद केंद्रों में 714.50 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई है। इसमें से 524.50 मीट्रिक टन धान की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान का भुगतान ऑनलाइन, आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन प्रणाली के माध्यम से तुरंत किसानों के खातों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार, जि़ला प्रशासन हर दाने की खरीद सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे मंडियों में केवल सूखा धान ही लेकर आएं, ताकि फसल की बोली समय पर हो सके और किसानों को बिना किसी देरी के उनकी फसल का पूरा मूल्य मिल सके। उपायुक्त ने जिले के सभी आढ़तियों से भी अपील की है कि वे अपनी आढ़त पर आने वाले प्रत्येक किसान को मंडियों में केवल सूखा धान ही लाने के बारे में पूरी जानकारी दें।