वीरों एवं महापुरुषों के बलिदान की देन है स्वतंत्रता दिवसः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुरुक्षेत्र, 15 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया व एनसीसी परेड की सलामी लेकर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग, आईआईएचएस, यूटीडी व यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस वीरों एवं महापुरुषों के बलिदान की देन है। जब बहुत हर्ष उल्लास से हम अपना राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं तो हमें याद आती है हमारे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, सुभाष चन्द्र बोस, वीर सावरकर, बाबा भीम राव अम्बेडकर एवं ऐसे वीरों की, महापुरुषों की, जिन्होंने आजादी के लिए अनेकानेक त्याग व बलिदान दिए। हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली हमारे वीरों ने, वीर सपूतों ने, हमारे महापुरुषों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया व अपने प्राण तक न्योछावर किए हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है। कुवि को नैक द्वारा उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस, एनआरआईएफ की रैंकिंग में 500 सरकारी विश्वविद्यालयों में 41वां रैंक मिलना सबसे बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विश्वविद्यालय ने यूजी प्रोग्राम्स मंे कैम्पस तथा सम्बन्धित महाविद्यालयों में लागू की जा चुकी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र से पीजी प्रोग्राम्स में इसे लागू किया गया है।