हरियाणा में चुनाव से पहले नेताओं की भगदड़

Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की भगदड़ मची हुई है। नेता एक पाले से दूसरे पाले में भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में JJP से इस्तीफा देने वाले शाहबाद MLA रामकरण काला ने कांग्रेस में जॉइनिंग कर ली है। काला ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने रामकरण काला को फटका पहनाते हुए पार्टी में शामिल किया। वहीं पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने रामकरण काला का कांग्रेस में स्वागत किया। फिलहाल, हरियाणा कांग्रेस में लगातार नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इससे पहले हाल ही के कुछ दिनों में कई नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बताया जाता है कि, कई और नेता और विधायक जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
17 अगस्त को JJP से इस्तीफा दिया
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के एक दिन बाद शाहबाद से विधायक रामकरण काला (Ramkaran Kala) ने जननायक जनता पार्टी (JJP) ने इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह माना जा रहा था कि, काला कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। काला के साथ-साथ जेजेपी से कुल 6 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लगातार झटका लग रहा है।
हरियाणा में 1 फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग
हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक फेज में होगा। हरियाणा में 5 सितंबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 13 सितंबर को की जाएगी। जबकि 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। जबकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट एकसाथ 4 अक्टूबर को डिक्लेयर किया जाएगा।