सांस्कृतिक मेले के आयोजन के लिए समन्वय समितियों का गठन किया

श्री मुक्तसर साहिब 20 अगस्त
राज्य स्तरीय चाय मेले के आयोजन हेतु श्री राजेश त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव भलियाणा में 22 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक चाय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान प्राचीन संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को प्राचीन संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके.
उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से बच्चों व लड़कियों के मनोरंजन के लिए गिद्दा, भांगड़ा खेल तथा पिघास, झूलों की व्यवस्था की जाएगी।उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को इस सांस्कृतिक मेले के क्रियान्वयन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने तथा आपसी सहयोग बनाये रखने का निर्देश दिया.
बैठक में एसडीएम डॉ. संजीव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। मलोट, सिविल सर्जन डॉ. जगदीप चावला और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।