हरियाणा में फोगाट बहनों के बीच होगा चुनावी दंगल

Haryana Phogat Sisters: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसके साथ ही नेताओं की सियासी जद्दोजहद भी तेज हो गई है। टिकट की दौड़ में नेता अपने आप को आगे रखने में लगे हुए हैं। वहीं जल्द ही पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। अलग-अलग पार्टियों में टिकटों के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें चल रहीं हैं। इस बीच यह चर्चा बेहद तेज है कि, ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को चुनावी टिकट दी जा सकती है।
दरअसल, विनेश फोगाट के राजनीति में आने को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। कहा जा रहा है कि, कांग्रेस की टिकट पर विनेश फोगाट चुनावी मैदान में उतर सकती हैं और अपनी चचेरी बहन और राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती पदक विजेता बबीता फोगाट के खिलाफ ताल ठोंक सकती हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट के साथ-साथ बजरंग पूनिया भी राजनीति में कदम रखते नजर आ सकते हैं और विनेश की तरह पूनिया भी कांग्रेस का ही चेहरा बन सकते हैं। वह पहलवान योगेश्वर दत्त के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
हालांकि विनेश और पूनिया दोनों की तरफ से अब तक यही कहा जा रहा है कि राजनीति में प्रवेश करने का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन करीबी सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि, दोनों को ही राजनीतिक मैदान में उतरने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है। विनेश और पूनिया को राजनीतिक चेहरों के तौर पर तभी से देखा जाने लगा था जब दोनों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में मोर्चा खोला था और इस दौरान बीजेपी की घेराबंदी की थी।