आज समाचार

50MP कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ Realme V60 Pro लांच, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme V60 Pro लांच कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। V60 Pro में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लांच किया है। Realme V60 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन (लगभग 18,677 रुपए) और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 20,958 रुपए) है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन 2 साल की सामान्य वारंटी और 1 साल की वॉटरप्रूफ वारंटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को रॉक ब्लैक, लकी रेड और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

फोन के फीचर की बात करें तो Realme V60 Pro में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका HD+ रेजॉल्यूशन 720×1604 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU है। इस फोन में 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 5600mAh बैटरी से लैस है, जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर काम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button