पीर बाबा की दरगाह के पास शराब की दुकान खोलने पर लोगों ने जताया रोष

डेराबस्सी-एक तरफ जहां पंजाब सरकार नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए हर दिन पुलिस को निर्देश जारी कर रही है ताकि पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाया जा सके लेकिन दूसरी तरफ पंजाब सरकार और एक्साइज विभाग डेराबस्सी शहर समेत डेराबस्सी जिले के गांवों में शराब के ठेके खोलकर पंजाब के युवाओं को नशे में डुबाने की पूरी तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि डेराबस्सी शहर में इस समय 15 से ज्यादा शराब की दुकानें खुल चुकी हैं। जबकि एक समय में केवल दो शराब की दुकानें थीं। इसी कड़ी में आज अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित गांव देवीनगर के निवासियों ने नेशनल हाईवे पर स्थित पीर बाबा की दरगाह के पास अवैध तरीके से शराब की दुकान और ढाबा खुलने को लेकर रोष जाहिर करते सभी ग्रामीणों ने एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता को एक मांग पत्र दिया और धार्मिक स्थल के पास अवैध रूप से बन रहे शराब के ठेके की जगह बदलने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव देवीनगर वार्ड नंबर-15 में पीर बाबा जमोय वाले के सामने करम चंद पुत्र प्यारे लाल, विशाल पुत्र करम चंद और नीलम सूद पत्नी करम चंद निवासी ग्रीन एस्टेट बरवाला रोड डेराबस्सी जो नगर परिषद डेराबस्सी और नेशनल हाईवे से बिना नक्शा पास कराए उक्त स्थान पर अवैध शराब ठेका और ढाबा खोल रहे हैं।
वहीं, गांव वासियों ने एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता को एक मांग पत्र देकर मांग की है कि उक्त अवैध शराब के ठेके और ढाबों को तुरंत बंद किया जाए, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। उन्होंने कहा कि यदि नगर परिषद की मंजूरी के बिना यह कार्य किया गया तो इससे नगर परिषद को लाखों रुपए का नुकसान होगा। उन्होंने मांग की कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, इस बारे में जब ढाबा का निर्माण कर रहे व्यक्ति करम चंद सूद से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे शराब का ठेका नहीं बल्कि सिर्फ ढाबा का निर्माण कर रहे हैं। जब उनसे नगर परिषद और नेशनल हाईवे से मंजूरी लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस जगह पर कई और ढाबे खुल गए हैं, जिसके बाद उनके द्वारा ढाबे का निर्माण भी कराया जा रहा है।