जन सुराज सरकार बनते ही होंगे पांच बड़े फैसले

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार की राजनीति को नई दिशा देने का दावा करते हुए आज कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद यदि उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश को देश के शीर्ष 10 विकसित राज्यों में शामिल करने के लिए पांच अहम फैसले तुरंत लिए जाएंगे। श्री किशोर ने शुक्रवार को कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, किसानों की आमदनी बढ़ाना, महिलाओं को वित्तीय सहायता देना, बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन प्रदान करना और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है।
पीके ने योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को 10 से 15 हजार रुपये तक की रोजगार की गारंटी मिले, जिससे राज्य से होने वाला पलायन रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मात्र 400 रुपये पेंशन देती है। जन सुराज सरकार दिसंबर 2025 से इस राशि को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर देगी, ताकि बुजुर्गों को आर्थिक संबल मिल सके।