खुद की तारीफ न करें पीएम मोदी, कहा, विरोधियों को हराने पर ध्यान देना जरूरी

नई दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे भाषणों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र की सुरक्षा की बात हो तो देश भर के सभी नेताओं को शांत रहना चाहिए। हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश दौर पर गए हुए हैं, ऐसे में जब तक वह वापस नहीं आ जाते चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी को चुनावी भाषणों में अपनी प्रशंसा वाले बयान देने से बचना चाहिए। पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को ऐसे भाषण देने से बचना चाहिए। हमें पता होना चाहिए कि कब क्या बोलना है। राष्ट्रीय मामलों में एकता होनी चाहिए और अपने विरोधियों को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
प्रधानमंत्री पहले कह चुके हैं कि उन्होंने सेना को पूरा अधिकार दिया है तो फिर वह अब क्यों बोल रहे हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने कहा कि आइए संसद बुलाएं और इस बारे में बात करें। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी अपनी संसद बुलाई है और चर्चा कर रहा है। हममें से कोई भी देश के खिलाफ नहीं बोलेगा। इससे पहले संसद सत्र बुलाने की मांग करते हुए खडग़े ने लिखा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के बयान के बाद एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति को देश की रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा करनी चाहिए।