आज समाचार
15 अगस्त से पहले लाल किले कि सुरक्षा में बड़ी चूक, पांच बांग्लादेशी युवक पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये पांचों बांग्लादेशी सोमवार को लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उस वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को उन पर शक हुआ और सभी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ये सभी अवैध प्रवासी हैं। इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मज़दूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वे लाल किला परिसर में क्यों घुस रहे थे और इनका क्या मकसद था।