Lava ने भारत में लांच किया सस्ता 5जी फोन, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली। देशी स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze AMOLED 2 5G को लांच कर दिया है। फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। Blaze AMOLED 2 5G के रियर में AI सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत की बार तरें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन नजदीकी स्टोर पर उपलब्ध होगा और इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 16 अगस्त से शुरू होगी। यह फोन फेदर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक जैसे दो कलर्स में आया है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze AMOLED 2 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट से लैस है। इसमें 6GB LPDDR5 रैम और 6GB वर्चुअल रैम और 128GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग से लैस है।