आज समाचार

बारिश का कहर, 20 गांव प्रभावित, शाहबाद और पिहोवा में पानी ने मचाई तबाही, बांध टूटने से सहमे लोग

पिहोवा

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि लगातार भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले पानी के कारण मार्कंडा के जरिए शाहबाद और पिहोवा के 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए है। इन प्रभावित क्षेत्रों के आम नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी कंधा से कंधा मिलाकर खड़े है। गुरुवार को इस्माईलाबाद के गांव नैसी के पास मारर्कंडा बांध टूट जाने उपरांत गांव में निरीक्षण करने तथा हालातों का जायजा लेने पंहुचे। इस मौके पर उनके साथ उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस भी उपस्थित थे। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि देर रात्रि गांव नैसी के समीप मारंकडा बांध टूटने से खेतों में काफी पानी बढ़ गया था। हालांकि नैसी व आस-पास के गांवों के आबादी क्षेत्र में जलभराव की कोई समस्या सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यदि बरसात न हुई तो पानी का स्तर कम हो जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति जलभराव की स्थिति में घर से बाहर न निकलें। यदि किसी का कच्चा घर है तो वे साथ लगते कम्यूनिटी सेंटर में शिफ्ट हो जाएं।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को एक.दूसरे का साथ देना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलभराव क्षेत्रों पर नजर रखने और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की 24 घंटे के लिए ड्यूटी लगाई है। उन्होंने नैसी गांव का दौरा करते हुए लोगों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि लोगों का हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस आपदा के समय सभी प्रशासन का सहयोग करे। इस समय लोगों को जरा सी भी घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को धैर्य के साथ काम करना होगा। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच, सिंचाई विभाग के उपमंडल अधिकारी राकेश कम्बोज, बीडीपीओ इस्माईलाबाद अंकित पुनिया, रिवेन्यू विभाग के अधिकारी और सम्बंधित विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button