आज समाचार
जीएसटी दरों में बदलाव के बाद सरकार का बड़ा फैसला, पुराना एमआरपी बदलेंगी कंपनियां

नई दिल्ली
सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अब कंपनियां अपने पुराने स्टॉक पर एमआरपी बदल सकती हैं। यह फैसला उन सामानों पर लागू होगा, जो पहले से पैक हैं। इससे कंपनियों को जीएसटी में बदलाव के बाद आसानी होगी। साथ ही, पैकेजिंग का कचरा भी कम होगा। इस तरह सरकार ने कंपनियों को राहत की नई दवा दी है। कंपनियां एमआरपी को बढ़ा भी सकती हैं और घटा भी सकती हैं। यह बदलाव जीएसटी की दर में हुए बदलाव के हिसाब से होगा। इससे ग्राहकों को कम कीमत पर सामान मिलेगा, जो कि अच्छी बात है।
इन बदलावों के बाद कंपनियां अब पुराने स्टॉक पर एमआरपी को बदलकर नई टैक्स दरों के हिसाब से कर सकती हैं। नए एमआरपी को स्टिकर, स्टैंपिंग या ऑनलाइन प्रिंटिंग के जरिए दिखाया जा सकता है। लेकिन, यह ध्यान रखना होगा कि पुराने एमआरपी भी दिखती रहे। यह सुविधा 31 दिसंबर, 2025 तक या स्टॉक खत्म होने तक, जो भी पहले हो, उपलब्ध है।