खेल
नीरज चोपड़ा की ओलंपिक जर्सी वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल

नई दिल्ली। भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की पेरिस ओलंपिक वाली जर्सी वल्र्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल की गई है। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने अगस्त में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 89.45 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो किया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
नीरज ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय नीरज लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। नीरज से पहले रेस्लर सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीते थे।