किसानों के लिए चंडीगढ़ दूर, पुलिस ने रास्ते में ही रोके, कई किसान हिरासत में भी लिए

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ में बुधवार से किए जाने वाले स्थायी धरने की कोशिश को मोहाली पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी कर दी और चंडीगढ़ आ रहे किसानों को मोहाली में प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस ने मंगलवार रात में ही प्रमुख किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया था और बुधवार को मोहाली आ रहे किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इस बीच, मोहाली शहर में सुबह के समय शांति रही और कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं हुआ, लेकिन जीरकपुर से चंडीगढ़, कुराली से मोहाली और घाड़ूआ तक ट्रैफिक जाम रहा और आम लोग कई घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। इस बीच करीब 25 से 30 किसान पुलिस को चकमा देकर किसी तरह मोहाली में घुसने में कामयाब हो गए। मोहाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मटौर थाने ले आई। पुलिस ने करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी जब्त की हैं।
थाने लाए गए सभी किसानों को लंगर भी परोसा गया। मोहाली पुलिस के अलावा चंडीगढ़ पुलिस ने भी किसानों को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। किसान नेता और जाने-माने वकील जसपाल सिंह दप्पर ने कहा कि पुलिस ने किसानों और उनकी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दप्पर टोल प्लाजा और अजीपुर टोल प्लाजा पर रोक दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया लोकतंत्र का घोर उल्लंघन है, जिसकी कीमत सरकार को आने वाले समय में चुकानी पड़ेगी।