चंडीगढ़ में इलाज करवाने आई महिला से छेड़छाड़, सेक्टर-42 के एक गेस्ट हाउस में पेश आया मामला

चंडीगढ़-हिमाचल प्रदेश से पति का इलाज करवाने चंडीगढ़ आई महिला के साथ सेक्टर-42 के एक गेस्ट हाउस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके बयान बदल दिए। महिला ने एसएसपी को शिकायत देकर बयान की असल कॉपी दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि महिला ने समझौते के आधार पर बयान दिए थे और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी एसएसपी की ओर से कोई इंक्वायरी मार्क होकर नहीं आई है, यदि आती है तो मामले की जांच की जाएगी। महिला के मुताबिक उसके साथ छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। वह एफआईआर की कॉपी लेने आई थी। यह घटना 9 जून की है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति का मोहाली के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है। इस दौरान वह सेक्टर-42 के गेस्ट हाउस में ठहरी थी। रात करीब 9 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर जन्मतिथि पूछी। जब महिला ने इसका कारण पूछा तो उसने सुबह बात करने को कहा। महिला का आरोप है कि सुबह वह व्यक्ति गेस्ट हाउस के कमरे पर पहुंचा और जबरन उसे खींचकर गले लगाने लगा।
विरोध करने पर आरोपी बोला, आप तो मेरी बहन जैसी हो। इससे घबराई वह कुछ नहीं बोली और गेस्ट हाउस से निकलकर सीधे अस्पताल चली गई। वहीं, हालांकि 9 जून को ही महिला दोबारा गेस्ट हाउस पहुंची और उस व्यक्ति से पूछा कि उसने उसे छूने और जन्मतिथि पूछने की हरकत क्यों की। इस पर आरोपी ने आरोपों से इंकार कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। महिला ने शिकायत में बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने घटना का वीडियो भी बना रखा था, लेकिन जब 11 जुलाई को महिला एफआईआर की कॉपी लेने पहुंची तो उसमें दर्ज बयान बदले हुए थे। उधर सेक्टर-36 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में डीडीआर दर्ज की गई थी। महिला ने समझौते पर दस्तखत भी किए थे। एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।