जून महीने में रिकॉर्ड 21.9 लाख बढ़ी EPFO सदस्यों की संख्या

नई दिल्ली। देश में इस साल जून में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों की संख्या में रिकॉर्ड 21.89 लाख की वृद्धि हुई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अप्रैल 2018 में ट्रैकिंग शुरू होने के बाद से यह सदस्यों की संख्या में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस साल मई की तुलना में अंशधारकों की संख्या 9.14 प्रतिशत और पिछले साल जून की तुलना में 13.46 प्रतिशत बढ़ी है।
इस साल जून में ईपीएफओ से 10.62 लाख नए अंशधारक जुड़े जो मई के मुकाबले 12.68 प्रतिशत अधिक है। नए अंशधारकों में 18 से 25 साल की आयु वर्ग में 6.39 लाख हैं। फिर से जुड़ने वाले अंशधारकों को मिलाकर इस आयु वर्ग में जून में सदस्यों की संख्या 9.72 लाख बढ़ी। सभी आयु वर्ग के दुबारा सदस्य बनने वाले अंशधारकों की संख्या 16.93 लाख रही।
मंत्रालय ने बताया कि जून में महिला अंशधारकों की संख्या में 4.72 लाख की वृद्धि हुई जो मई के मुकाबले 11.11 प्रतिशत अधिक है। अंशधारकों की संख्या में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके बाद क्रमशः कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना का स्थान रहा।