‘ऑनलाइन गेमिंग नशे जैसी खतरनाक, इसके पीछे की ताकतें करेंगी कानून का विरोध’

नई दिल्ली। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के पीछे ताकतवर लोग हैं और इस पर कानूनी शिकंजा कसने के सरकार के कदम का अदालत और सोशल मीडिया पर विरोध कर सकते हैं। वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिग और आतंकवाद के वित्तपोषण में होने की चिंता है। पैंसे की बाजी वाली ऑनलाइन गेमिंग समाज में नशाखोरी जैसी गंभीर समस्या बन गई है। जिसमें युवा शक्ति, उनका शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और परिवारों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है। इसमें फंसे लोग आत्महत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के स्वविनियमन के प्रयोग का फायदा नहीं हुआ। ऐसे में इसके खिलाफ ठोस कानून और नियम बनाने की जरूरत हो गयी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लोगों और खास कर युवाओं को कुरीतियों से बचाने को संकल्पबद्ध है। वैष्णव ऑनलाइन गेमिंग (संवर्धन एवं विनियमन) विधेयक 2025 को राज्य सभा में चर्चा और यथारूप परित करने का प्रस्ताव रख रहे थे। सदन ने विपक्षी सदस्यों के निरंतर जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच इस विधेयक को बिना चर्चा के विपक्षी सदस्यों के संशोधनों को अस्वीकार करते हुए ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोक सभा ने कल इसी तरह के वातावरण में इस विधेयक को पारित किया था।