आज समाचार
मंडियों में सूखा धान ही लाए किसान, एसएएस नगर में उपायुक्त कोमल मित्तल ने की किसानों से अपील

मोहाली
उपायुक्त कोमल मित्तल ने एसएएस नगर जि़ले की मंडियों और खऱीद केंद्रों में धान की फसल के सीजऩ को सुचारू रूप से चलाने के लिए जि़ला खऱीद एजेंसियों, आढ़तियों और बाज़ार समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आगामी धान सीजऩ के लिए समय पर खऱीद और भुगतान पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों और बाज़ार समिति के अधिकारियों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि खऱीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान जिले की मंडियों की मांग के अनुसार अस्थायी धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मंडी में ठेकेदार संबंधित अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि उठान व परिवहन के दौरान कोई समस्या न आए। आढ़तियों ने उपायुक्त के ध्यान में लाया कि कंबाइनों का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया जाए ताकि गीला धान मंडियों में न पहुंचे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों तक जाने वाली खराब सडक़ों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, मंडियों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए, साफ. सफाई की जाए, आवश्यक मरम्मत आदि की जाए।