हरियाणा को आयुष्मान के मिले 480 करोड़, IMA का खुलासा, अस्पतालों को जारी किए जा चुके हैं 200 करोड

चंडीगढ़-हरियाणा सरकार ने राज्य के 45 लाख से अधिक पात्र परिवारों को पांच लाख रुपए तक का कैशलेस इनडोर उपचार प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और चिरायु योजना लागू की है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रवक्ता ने भारतीय चिकित्सा संघ हरियाणा द्वारा सेवाओं को वापस लेने के आह्वान के संबंध में कहा कि सूचीबद्ध अस्पतालों को सभी लंबित भुगतान समय पर किया जा रहा है। सभी बकाया राशि का बिना किसी देरी के निपटान किया जाएगा। इसमें छोटे अस्पतालों, स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों के बकाया भुगतान के लिए पर्याप्त धनराशि स्वीकृत और प्राप्त हो चुकी है। प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जून 2025 के दूसरे सप्ताह तक प्रस्तुत दावों का भुगतान अब तक किया जा चुका है। उक्त योजना की शुरुआत से अब तक, अस्पतालों को 3050 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिएए 18 अगस्त 2025 तकए केंद्र और राज्य सरकारों से लगभग 480 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 5 अगस्त से अब तक राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों को 200 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। चिरायु योजना के अंतर्गत सूचीबद्धअस्पतालों के लंबित बकाया के भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त 291 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।
जिला अस्पतालों को किया जाएगा अपग्रेड
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा अपने जिला अस्पतालों को निरंतर अपग्रेड कर रहा है। अधिकांश नवनियुक्त डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल कर्मियों की नियुक्ति जिला अस्पतालों में की गई है। स्नातकोत्तर नीति के कारण जिला अस्पतालों में विशेषज्ञों की संख्या में और वृद्धि हुई है। जिला अस्पतालों में ढांचागत विकास में सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। जैव चिकित्सा उपकरणों को निरंतर अपग्रेड किया जा रहा है।