मनोरंजन

दिल छू लेने वाले सिनेमा में काम करना चाहते हैं अदिवी शेष

मुंबई। जानेमाने अभिनेता अदिवी शेष का कहना है कि वह दिल को छू लेने वाले सिनेमा में काम करना चाहते हैं। अदिवी शेष अब पैन-इंडिया सिनेमा का नया चेहरा बनने जा रहे हैं, वह भी एक नहीं बल्कि दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ। ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर, पैमाने और कहानियों से भरी हुई हैं। अदिवी की हिंदी फिल्म ‘डकैत’, जो एक्शन-थ्रिलर और गहरी लव स्टोरी का अनोखा मेल है। इस फिल्म में अदिवी शेष, मृणाल ठाकुर के साथ नजऱ आएंगे। फिल्म की रिलीज़ क्रिसमस 2025 पर होने वाली है। इसके बाद उनकी पैन-इंडिया फिल्म ‘जी2 2’ रिलीज होगी, जो उनके कल्ट स्पाई-थ्रिलर गुडाचारी का सीक्वल है।

यह फिल्म एक मई 2026 को रिलीज़ होगी और इसमें वामिका गब्बी भी एक दमदार किरदार में दिखेंगी। अपने इस नए सफर के बारे में अदिवी शेष ने कहा कि मैं हमेशा मानता हूं कि अच्छा सिनेमा भाषा की सीमाओं से ऊपर होता है। डकैत और जी2 के साथ मैं सिर्फ बड़े पैमाने का नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाला सिनेमा करना चाहता हूं। डकैत एक इमोशनल एक्शन-थ्रिलर है, जो प्यार और तड़प की कहानी कहती है, वहीं जी2 एक बड़ा स्पाई-एडवेंचर है जो गुडाचारी की दुनिया को और आगे बढ़ाता है। दोनों फिल्मों के जॉनर और भाषा भले ही अलग हों, लेकिन इनमें भारतीय कहानियों को ग्लोबल विजऩ और भावनाओं की गहराई के साथ दिखाने की सच्ची कोशिश है। मृणाल और वामिका जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करना और इतने बड़े ख्वाब देखने वाली टीम के साथ जुडऩा, रोमांचक भी है और चुनौतीपूर्ण भी। मुझे लगता है कि अब भारतीय सिनेमा को किसी की मंज़ूरी का इंतज़ार नहीं करना चाहिए। हमें अपनी कहानियां अपने अंदाज़ में दुनिया को सुनानी चाहिए, और मुझे खुशी है कि मैं इस बदलाव का हिस्सा हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button